सोशल फोबिया
सोशल फोबिया क्या है: असल में एक मानिसक बीमारी है जिसका medical name है social anxiety disorder और यह असल में उतना गंभीर रोग नहीं है जितना इसके परिणाम होते है क्योंकि इसमें आदमी सीमित हो जाता है और वो समाजिकता से कटकर रहने लगता है उसे किसी पर भरोसा करने का मन नहीं होता क्योंकि उसके मन में असुरक्षा की भावना होती है कि फलां व्यक्ति उसे धोखा दे सकता है और ऐसे में उनके बर्ताव में गंभीर स्तर का बदलाव होता है और वो लोगो से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करते है | नकारात्मक सोचने लगते है और इसी स्थिति को social phobia कहा जाता है और अगर सही समय पर इसे पहचान कर इस बारे में कोई जरुरी कदम नहीं उठायें जाये तो स्थिति खराब होने लगती है क्योंकि आदमी ऐसे स्वाभाव की वजह से अपनी मूल प्रवृति खोने लगता है और जिसकी वजह से उसके रिश्ते नाते भी खराब होने लगते है | social phobia के कोई पुख्ता कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुए है लेकिन विभिन्न medical labs में इस पर रिसर्च जारी है और जानकर ये मानते है कि ऐसा biological , psychological और अपने आस पास के माहौल की वजह से हो सकता है |हमारे दिमाग का एक हिस्सा होता ...